Advertisement
पटना : मेरे पिता को साजिश के तहत चुनाव प्रचार से दूर किया गया : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेेटे तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि यह पहला चुनाव है, जब मेरे पिता को साजिशन चुनाव प्रचार से दूर किया गया है. सांप्रदायिक ताकतों से उनकी […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेेटे तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है.
पत्र में उन्होंने कहा है कि यह पहला चुनाव है, जब मेरे पिता को साजिशन चुनाव प्रचार से दूर किया गया है. सांप्रदायिक ताकतों से उनकी लड़ाई अब भी जारी है. हां, वे शारीरिक रूप से साथ नहीं हैं, इसलिए दिल थोड़ा सा भारी है. लेकिन, वैचारिक रूप से हर क्षण वे संग हैं. लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि चुनाव में उनकी हिम्मत और जुनून को बनाये रखा है, ठीक वैसे ही जैसे उनके पिता के लिए करते थे.
इससे शक्ति मिली है कि अपनी हर एक सांस को बिहार की सेवा के लिए समर्पित करूं. वहीं, तेजस्वी सोमवार को दिनारा, रतनी फरीदपुर, व मोदनगंज,, नालंदा के गिरियक, आरा के बड़हरा, मनेर, नकटी, फूलवारीशरीफ और महमूदीचक में सभा को संबोधित करेंगे. इधर, लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि ए हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है. वहीं, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है िक खुद को कहता ये चौकीदार है. लेकिन नफरत फैलाना और देश को बांटना ही इसका असली कारोबार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement