पटना : तेजस्वी कर रहे भाई-भाई का दिखावा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अब पछताय होत क्या, जब चिड़िया चुग गयी खेत. तेजस्वी यादव अब क्यों भाई-भाई का दिखावा कर रहे हैं? अब क्यों साथ-साथ चलने का दिखावा कर रहे हैं? कहां वे अकेले पूरे चुनाव को जीतने का दम भरते थे? आज अपने बड़े भाई […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अब पछताय होत क्या, जब चिड़िया चुग गयी खेत. तेजस्वी यादव अब क्यों भाई-भाई का दिखावा कर रहे हैं? अब क्यों साथ-साथ चलने का दिखावा कर रहे हैं? कहां वे अकेले पूरे चुनाव को जीतने का दम भरते थे? आज अपने बड़े भाई को लेकर चुनाव प्रचार के लिए निकले गये. बिहार की जनता सब जानती है कि दोनों में कितना प्रेम है. अंतिम चरण में इसका कोई फायदा नहीं है.
संजय सिंह ने कहा है कि छठे चरण के चुनाव के साथ ही तेजस्वी को इस बात का एहसास हो गया है कि बिहारवासियों ने भ्रष्ट-बंधन का पिंडदान कर दिया है. शायद इसलिए वे अभी से हार का बहाना भी तलाशने लगे हैं. वे कहां तो चले थे बिहार को नया नेतृत्व देने और कहां अब उनको हार के डर ने लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी का बहाना बनाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने उनके नेतृत्व को पनपने से पहले ही नकार दिया है.
सिंह ने कहा कि उजाले की ‘तीर’ जब चलती है तब अंधियारा मिट जाता है. बिहार में विकास भी ‘लालटेन’ युग का खात्मा कर चुका है. जनता विकास के लिए बटन दबाकर ‘तीर’ चला रही है. परिवारशाही नहीं, जनता को विकसित बिहार चाहिए.