पटना सिटी : जानकी नवमी आज महायज्ञ में उमड़े भक्त
पटना सिटी : भगवती सीता जयंती पर बक्शी मुहल्ला स्थित सीता मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में रविवार को काशी के आचार्य पंडित नित्यानंद त्रिपाठी के व्यासत्व में वेद पाठ व पूजन हुआ. धर्म की व्याख्या करते हुए आचार्य ने कहा कि सतयुग, द्वापर व कलियुग की व्याख्या गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने की […]
पटना सिटी : भगवती सीता जयंती पर बक्शी मुहल्ला स्थित सीता मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में रविवार को काशी के आचार्य पंडित नित्यानंद त्रिपाठी के व्यासत्व में वेद पाठ व पूजन हुआ.
धर्म की व्याख्या करते हुए आचार्य ने कहा कि सतयुग, द्वापर व कलियुग की व्याख्या गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने की है. सोमवार को पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति जानकी नवमी के दिन होगी. मंगलवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. आयोजन को लेकर महावीर प्रसाद सर्राफ, प्रभात बहादुर माथुर, हरीश तिवारी, शंभु कुमार गुप्ता, नितेश कुमार सिन्हा आदि सक्रिय हैं.