पटना : विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति सहित तीन धराये

पिता ने दर्ज करायी दहेज हत्या की प्राथमिकी, जेठ फरार, पुलिस कर रही है जांच पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी धीरज कुमार की पत्नी 25 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी ने फंदे से झूल कर जान दे दी. हालांकि, मृतका के पिता उपेंद्र महतो उर्फ घानु महतो ने दहेज में साजिश के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:40 AM
पिता ने दर्ज करायी दहेज हत्या की प्राथमिकी, जेठ फरार, पुलिस कर रही है जांच
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी धीरज कुमार की पत्नी 25 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी ने फंदे से झूल कर जान दे दी. हालांकि, मृतका के पिता उपेंद्र महतो उर्फ घानु महतो ने दहेज में साजिश के तहत बेटी की हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने कांड संख्या 131/19 में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित पति धीरज कुमार, सास आशा देवी व गोतिनी रिंकु देवी उर्फ पिंकी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, जेठ फरार है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के गिरियक थाना निवासी उपेंद्र महतो ने दो साल पहले बेटी की शादी स्वर्गीय उमेश महतो के पुत्र धीरज के साथ की थी. पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी को दहेज के लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे.
उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते शनिवार की रात लक्ष्मी कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी. लाश का पंचनामा कर नालंदा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. रविवार को लाश का पोस्टमार्टम करा मैके वालों को सौंप दिया गया है. पकड़े गये आरोपितों को जेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version