मसौढ़ी : ट्रक ने स्कूटी सवार दो को रौंदा सेल्स एक्जीक्यूटिव की मौत
हादसे में स्कूटी पर बैठा मैनेजर घायल धनरूआ थाने के सेवदहा मोड़ के पास हुआ हादसा मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के सेवदहा मोड़ स्थित दरधा नदी पुल के पास बीते शनिवार की देर रात ट्रक ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी पर […]
हादसे में स्कूटी पर बैठा मैनेजर घायल
धनरूआ थाने के सेवदहा मोड़ के पास हुआ हादसा
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के सेवदहा मोड़ स्थित दरधा नदी पुल के पास बीते शनिवार की देर रात ट्रक ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी पर सवार टाटा एजेंसी के सेल्स एक्जीक्यूटिव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे कंपनी के मैनेजर घायल हो गये.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया. वहीं घायल मैनेजर को कंपनी के कर्मी उपचार के लिए अस्पताल ले गये. गौरीचक में टाटा कंपनी की एजेंसी है. बीते शनिवार की देर रात एजेंसी के सेल्स एक्जीक्यूटिव रंकेश कुमार (22) व मैनेजर चंदन कुमार (30) धनरूआ में ग्राहक से बात करने के बाद स्कूटी से गौरीचक लौट रहे थे. इसी दौरान धनरूआ थाना के सेवदहा मोड़ स्थित दरधा नदी पुल के पास पटना की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. मृतक रंकेश कुमार नालंदा जिले के नगरनौसा थाना के तरैया निवासी परमानंद प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. घायल चंदन कुमार पटना के जक्कनपुर के रहने वाले हैं. इस संबंध में मृतक रंकेश के जीजा ने अज्ञात के खिलाफ धनरूआ थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.