पटना : सिख दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का कांग्रेस ने : राजीव

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पैसे की बदौलत कांग्रेस अपना चेहरा चमकाने की चाहे लाख कोशिश कर ले, पर उसके नेता ही समय-समय पर उसकी असलियत उजागर करते रहते हैं. राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु कांग्रेस के प्रमुख सलाहकारों में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:42 AM
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पैसे की बदौलत कांग्रेस अपना चेहरा चमकाने की चाहे लाख कोशिश कर ले, पर उसके नेता ही समय-समय पर उसकी असलियत उजागर करते रहते हैं. राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु कांग्रेस के प्रमुख सलाहकारों में एक सैम पित्रोदा का सिख दंगों पर दिया गया बयान निंदनीय है. सिख दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.
यह बयान भी कांग्रेस के असलियत को उजागर करने वाला है. 1984 के सिख दंगों में करीब तीन हजार निर्दोष मासूमों का कत्लेआम हुआ था. यह घटना पित्रोदा के मुताबिक, ‘हुआ तो हुआ, उससे क्या’ मात्र है. उनके इस बयान से आज पूरा देश और सिख समाज परेशान है. क्या कांग्रेस के लिए बेगुनाह जानें कोई महत्व नहीं रखतीं.
वास्तव में पित्रोदा के इस बयान के माध्यम से कांग्रेस ने एक बार फिर दंगा पीड़ित सिखों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम किया है. कांग्रेस के नेताओं से हमारी मांग है कि अगर उन्हें जनता का थोड़ा भी लिहाज है, तो पित्रोदा को तुरंत पार्टी से बाहर निकाले और उनके इस ओछे बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगे.

Next Article

Exit mobile version