पटना सिटी : खनन विभाग के अधिकारी और टीम पर बालू माफिया का हमला

जख्मी का एनएमसीएच में हो रहा उपचार, दर्ज होगी प्राथमिकी पटना सिटी : फोरलेन पर खनन विभाग की टीम रविवार की दोपहर अवैध बालू खनन कर ढुलाई कार्य में लगे माफियाओं के खिलाफ जांच अभियान चलाने के लिए जुटी थी. इसी दरम्यान मार्ग से गुजर रहे एक हाइवा को रुकने के लिए कहा गया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:44 AM
जख्मी का एनएमसीएच में हो रहा उपचार, दर्ज होगी प्राथमिकी
पटना सिटी : फोरलेन पर खनन विभाग की टीम रविवार की दोपहर अवैध बालू खनन कर ढुलाई कार्य में लगे माफियाओं के खिलाफ जांच अभियान चलाने के लिए जुटी थी.
इसी दरम्यान मार्ग से गुजर रहे एक हाइवा को रुकने के लिए कहा गया पर वह नहीं रुकी. हाइवा चालक ने गाड़ी को और तेज कर दिया. इसके बाद टीम में शामिल खनिज विकास पदाधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा व पुलिस दल हाइवा का पीछा करते हुए दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में स्थित निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे, जहां हाइवा आकर रुकी थी.
टीम ने वहां गाड़ी के चालान व कागजात दिखाने की बात कही, इस पर कागजात दिखाने के बदले तनातनी के बाद बालू माफियाओं ने अधिकारी पर हमला कर दिया. इसी बीच अधिकारी को बचाने व बीच- बचाव करने गये पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. साथ ही गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, इसी बीच हमले की खबर सुन जुटे आसपास के ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर अधिकारी व पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला. जख्मी अधिकारी व पुलिसकर्मी का एनएमसीएच में उपचार चल रहा है.
घटना के संबंध में पीड़ित खनिज विकास पदाधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि सफेद बालू लदे हाइवा का पीछा करते हुए वहां पहुंचे, परिसर में पहले से एक दर्जन से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी बीच में कागज मांगने पर वे भड़क गये और मारपीट पर उतारु हो गये. बचाव में आये आरक्षी वासुदेव यादव, शमीम व चालक विनोद कुमार सिंह के साथ भी मारपीट की गयी.
घटना में लोग जख्मी हैं. अस्पताल पहुंचे सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अधिकारी के स्वस्थ होने के बाद घटनास्थल का मुआयना कर आरोपितों को चिह्नित करने के बाद दीदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सहायक निदेशक ने बताया कि सफेद बालू का खनन करना प्रतिबंधित है.

Next Article

Exit mobile version