पटना : गर्मी से विमानों की भारवहन क्षमता घटी

पटना : पारा के 42 डिग्री पार करते ही दोपहर में विमान यात्रा मुसीबत बन गयी है. अतिशय गर्मी के आगे विमानों का कूलिंग सिस्टम फेल कर जा रहा है और उनका आंतरिक तापमान बढ़ने से भीतर का दबाव भी प्रभावित हो रहा है. इससे विमानों की भारवहन क्षमता घट जा रही है और उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:44 AM
पटना : पारा के 42 डिग्री पार करते ही दोपहर में विमान यात्रा मुसीबत बन गयी है. अतिशय गर्मी के आगे विमानों का कूलिंग सिस्टम फेल कर जा रहा है और उनका आंतरिक तापमान बढ़ने से भीतर का दबाव भी प्रभावित हो रहा है. इससे विमानों की भारवहन क्षमता घट जा रही है और उसी के साथ यात्रियों के लिए परेशानी का दौर शुरू हो जारहा है.
पिछले पांच दिनों से हर दिन पटना एयरपोर्ट पर दो-तीन फ्लाइट के यात्रियों को इसके कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्पाइसजेट ओर गो एयर के फ्लाइट दोपहर में आने जाने की वजह से इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
घंटों रोक कर ठंडा करना पड़ रहा विमान को : दोेपहर में विमान के भीतर की गर्मी बढ़ने के कारण पिछले शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे हैदराबाद से पटना आ गये स्पाइसजेट की फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर पांच घंटे तक रोकना पड़ा और विमान के भीतर का तापमान सही होने के बाद ही वहदोपहर 3.30 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना हो सका. उससे एक दिन पहले भी वैसी ही स्थिति रही और यात्रियों को घंटो विमान के ठंडा होने का इंतजार करना पड़ा. उससे पहले दोेपहर में दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के साथ यह समस्या आ रही थी.
ऑफ लोड भी कम परेशानी भरा नहीं
गो एयर को तो इसकी वजह से पिछले शुक्रवार को अपने कुछ यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा औरअगली दो फ्लाइटों में एडजेस्ट कर दिल्ली ले जाना पड़ा. इससे पहले कई बार लगेज को ऑफ लोड करके भी उड़ाना पड़ा है. ऐसे में यात्री समय पर अपने गंतव्य तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां उन्हें अपने सामान के अगली फ्लाइट का इंतजार करना पड़ता है.
देर से उड़े दो विमान
रविवार को दो विमान देर से परिचालित हुए. इसमें स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आने व वापस दिल्ली जानेवाली फ्लाइट SG8480 और SG8481 शामिल थी, जो निध्रारित समय से तीन घंटे लेट से उड़ी. इंडिगो की फ्लाइट 634 भी निर्धारित समय से 6E1.24 धंटा की देरी से उड़ी.

Next Article

Exit mobile version