पटना : शुभांकर को बेऊर जेल से मारने की रची गयी थी साजिश, केस
माइंस गैंग के तीन सदस्यों पर आरोप अभिषेक ने लिया था खुशबू का नाम पटना : बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना के सदस्य शुभांकर सरकार ने अस्पताल से ही इलाज के दौरान शास्त्री नगर पुलिस को बयान दिया है. फर्द बयान के बाद शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. शुभांकर ने […]
माइंस गैंग के तीन सदस्यों पर आरोप
अभिषेक ने लिया था खुशबू का नाम
पटना : बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना के सदस्य शुभांकर सरकार ने अस्पताल से ही इलाज के दौरान शास्त्री नगर पुलिस को बयान दिया है. फर्द बयान के बाद शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
शुभांकर ने बताया कि बेऊर जेल से उसकी हत्या की साजिश रची गयी थी लेकिन वह बच गया. बेऊर जेल में बंद माइंस ग्रुप के निशु खान के कहने पर आशीष और देव ने उस पर हमला किया था. इस दौरान गोली जांघ में लगी थी, अब वह खतरे से बाहर है. शुभांकर का कहना है कि निशु ने पिछले साल भी उसे मारने की कोशिश की थी. हमला कराया था.
इसके बाद पुलिस ने शुभांकर के आवेदन पर निशु खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसी केस को उठाने के लिए निशु जेल से ही शुभांकर पर दबाव बना रहा था. केस नहीं उठाने पर जान से मारने के लिए हमला किया गया. पुलिस ने अशाीष, देव और निशु खान पर एफआइआर दर्ज किया है.
पुलिस जांच में जुट गयी है. राजधानी में बाइकर्स गैंग का टकराव कोई नयी बात नहीं है. लेकिन दो बार से जिस तरह से शुभांकर सरकार को गोली मारी जा रही है उससे साफ है कि अब शुभांकर को उसके दुश्मन किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते हैं. लेकिन यह दूसरी बार है जब शुभांकर गोली लगने के बाद भी बच गया है. दरअसल वर्चस्व के इस जंग में माइंस और किंग्स ऑफ पटना गैंग कई बार टकरा चुका है. गोली-बारी हो चुकी है. पिछले साल दानापुर, रुपसपुर के पूरे इलाके में सड़क पर दोनों गैंग ने दौड़ा-दौड़ी किया था.
इसमें शुभांकर समेत चार लोग घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने बाइकर्स गैंग पर नकेल कसने के लिए एक सूची भी बनायी थी बाइकर्स की और एक टीम भी बनायी गयी थी. पुलिस ने एक-एक कर सभी को अंदर ठेल दिया. लेकिन यह बातें करीब डेढ साल पुरानी हैं. अब जेल भेज गये बाइकर्स जमानत पर बाहर निकल रहे हैं तो फिर से गोली-बारी हो रही है. शुभांकर जल्द ही बाहर निकला था.
अभिषेक उर्फ अंशु ने बोला था झूठ, पुलिस ने भेजा जेल : शुक्रवार की रात हड़ताली मोड़ के पास शुभांकर सरकार को गोली मारी गयी. इस दौरान उसका दोस्त अभिषेक उर्फ अंशु भी था.
जब शुभांकर के जांघ में गोली लग गयी तो उसे अभिषेक ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और वहां से भाग गया. इधर घटना की छानबीन करने के लिए पुलिस दोबारा घटना स्थल पर गयी तो वहां पर बाइकर्स गैंग पहुंचा हुआ था. इस दौरान शराब पीने के आराेप में अभिषेक उर्फ अंशु को गिरफ्तार किया.