पटना : पीपीयू में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू
ऑनलाइन काउंसेलिंग की होगी व्यवस्था पटना : आखिरकार पाटलिपुत्र विवि के द्वारा स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गयी. विवि की वेबसाइट पर जाकर छात्र स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 70 हजार सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रभात खबर […]
ऑनलाइन काउंसेलिंग की होगी व्यवस्था
पटना : आखिरकार पाटलिपुत्र विवि के द्वारा स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गयी. विवि की वेबसाइट पर जाकर छात्र स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 70 हजार सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने छह मई के अंक में ‘पीपीयू के नामांकन का अता-पता नहीं’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद विवि ने सक्रियता दिखाते हुए बिना किसी पूर्व घोषणा के तत्काल रविवार को देर शाम नामांकन के लिए लिंक को अपलोड कर दिया है.
नामांकन मेरिट कम च्वाॅइस आधारित होगा : कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल ने कहा कि डिजिटाइजेशन का प्रयोग करते हुए व कुलाधिपति के आदेशों का पालन करते हुए पाटलिपुत्र विवि ने अपने सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक (19-22) सत्र के ऑनर्स में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरने की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो कर दी गयी है. मीडिया प्रभारी प्रो बीके मंगलम ने बताया कि यह प्रक्रिया 30 मई तक चलेगी. इस बार लड़के-लड़कियों को अधिक सुविधा प्रदान की गयी है.
उनकी ऑनलाइन काउंसेलिंग हो जायेगी. ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में उनसे उनके च्वाॅयस व प्रेफ्रेंस के महाविद्यालय मांगें जायेंगे, जिन्हें उन्हें ऑनलाइन भरना होगा. नामांकन मेरिट कम च्वाॅइस आधारित होगा. नामांकन के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरने का शुल्क 300 रुपये रखा गया है. मंगलम ने कहा कि पाटलिपुत्र विवि में अभी-अभी 10 मई को स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा समाप्त हुई है और 12 मई को स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन को शुरू कर दिया गया है.
नामांकन पूरी तरह स्वच्छ व पारदर्शी होगा
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि नामांकन पूरी तरह स्वच्छ और पारदर्शी होगा. छात्र-छात्राओं को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर देना है. कोर्स व कॉलेजों की विषयवार सीटों की उपलब्धता की जानकारी व लिंक वेबसाइट पर दे दिया गया है. छात्र नामांकन के लिए दिये गये लिंक पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कॉलेज
अंगीभूत 25
अल्पसंख्यक 2
सरकारी 3
संबद्ध 38
कुल 68
कुल सीटें 70000