पीयू : वर्चुअल क्लास से कर पायेंगे पढ़ाई पूरी

पटना विश्वविद्यालय में हो चुका है एक डेमोंस्ट्रेशन पटना : अगर आपकी क्लास छूटती है तो उसे वर्चुअल क्लास से पूरा किया जायेगा. पटना विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर एक डेमोंस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से जो क्लासेज चलते हैं, उनकी रिकॉर्डिंग की जा सकती है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:47 AM
पटना विश्वविद्यालय में हो चुका है एक डेमोंस्ट्रेशन
पटना : अगर आपकी क्लास छूटती है तो उसे वर्चुअल क्लास से पूरा किया जायेगा. पटना विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर एक डेमोंस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से जो क्लासेज चलते हैं, उनकी रिकॉर्डिंग की जा सकती है और उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है. उक्त डिवाइस को हर कॉलेज को लगाने का निर्देश दिया गया है.
ताकि, प्रत्येक क्लास की रिकॉर्डिंग की जा सके और उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके. हालांकि, कॉलेजों को यह डिवाइस खुद खरीदने को कहा गया है और इसके लिए उन्हें कोई फंड नहीं दिया जायेगा. इसके पीछे का उद्देश्य कहीं से यह नहीं है कि छात्र क्लास नहीं करें. क्योंकि, छात्रों की ओर से 75 प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य होगा. लेकिन, जो 25 प्रतिशत अटेंडेंस किसी वजह से छूट जाता है उसे भी छात्र कवर कर सकें, उसके लिए यह व्यवस्था होगी.
ऑनलाइन अपलोड होगी डिजिटल रिकाॅर्डिंग : राजभवन व राज्य सरकार की ओर से लगातार इस दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं कि विवि को डिजिटलाइज्ड किया जाये. इसके तहत विवि में कई तरह के काम हो रहे हैं.
इसके पीछे विवि की मंशा यह है कि छात्रों की मदद के लिए क्लास छूटने पर भी उनका रिकॉर्ड वेबसाइट पर अपलोड हो सकें. हालांकि, इसके लिए काफी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैमरे आदि हर क्लास में लगाये जाने होंगे. जो अभी इतना आसान नहीं है. पहले कुछ एक विषयों में ऐसा किया जाये और बाद में हर विषय में इसे किया जा सकता है.
कॉलेज जल्द ही इस दिशा में उठायेगा कदम
क्लासेज को रिकाॅर्ड कर वेबसाइट पर अपलोड किये जाने को लेकर एक डेमोंस्ट्रेशन विवि में हुआ था. इसे कॉलेजों को अपने खर्चों पर लगाने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज जल्द ही इस दिशा में कदम उठायेगा.
इससे छात्रों को फायदा यह होगा कि वे छूटे हुए क्लास को कवर कर पायेंगे. लेकिन, उनकी उपस्थिति से कोई समझौता नहीं होगा. यह सिर्फ स्टूडेंट्स सपोर्ट के तहत किया जायेगा. नैक आदि में भी इसका काफी महत्व है और इसका फायदा मिलता है. क्लास के डिजिटलाइजेशन से विवि से अलग अन्य छात्रों को भी इसका लाभ मिल सकता है.
प्रो राजकिशोर प्रसाद प्राचार्य, बीएन कॉलेज

Next Article

Exit mobile version