बिक्रम :केंद्र सरकार जुमलेबाज : तेजस्वी

राजद के चुनाव मंच पर पहुंचे कई दिग्गज बिक्रम : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सैदाबाद चौक पर महागठबंधन की ओर से चुनाव सभा को संबोधित करने कई दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष दो करोड़ रोजगार, सभी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:50 AM
राजद के चुनाव मंच पर पहुंचे कई दिग्गज
बिक्रम : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सैदाबाद चौक पर महागठबंधन की ओर से चुनाव सभा को संबोधित करने कई दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष दो करोड़ रोजगार, सभी के बैंक खाते में 15 लाख देने की बात कही जो छलावा साबित हुई. केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती को वोट देने की अपील की. अन्य वक्ताओं में सन ऑफ मल्लाह, मुकेश साहनी, तेज प्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शरद यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह ने मीसा भारती को वोट देने की अपील की.
वहीं दानापुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दियारा के मानस गांव में चुनावी सभा में कहा कि जानबूझ कर उनके पिता लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हुए कहा कि वे ही एक अकेले पलटू चाचा नहीं हैं.
उनसे बड़े पलटू चाचा रामकृपाल यादव हैं. जिन पर हमारे पिताजी ने विश्वास करते हुए सब कुछ सौंप दिया था, लेकिन वे मंत्री बनने के लिए पलटी मारते हुए भाजपा में चले गये. इधर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र सीट से बेटी डॉ मीसा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी कमान पूरी तरह संभाल ली है. राबड़ी देवी ने रविवार को दूसरे दिन भी फुलवारीशरीफ के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में रोड शो करके बेटी मीसा के लिए वोट मांगे.

Next Article

Exit mobile version