बिहटा : शरद यादव बोले जगन्नाथ को बेल लालू को जेल क्यों

बिहटा : पाटलिपुत्र लोकसभा के महागठबंधन उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के समर्थन में रविवार को प्रखंड के अमनाबाद खेल मैदान में महागठबंधन की चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. शरद यादव ने कहा कि एक ही मामले में एक व्यक्ति को बेल और एक व्यक्ति को जेल… ये कैसे हुआ है. जगन्नाथ मिश्र को जमानत कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:50 AM
बिहटा : पाटलिपुत्र लोकसभा के महागठबंधन उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के समर्थन में रविवार को प्रखंड के अमनाबाद खेल मैदान में महागठबंधन की चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. शरद यादव ने कहा कि एक ही मामले में एक व्यक्ति को बेल और एक व्यक्ति को जेल… ये कैसे हुआ है. जगन्नाथ मिश्र को जमानत कैसे मिल गयी और लालू प्रसाद कैसे जेल चले गये. ये कानून सम्मत नहीं है.
उन्होंने न केवल जगन्नाथ मिश्र को निशाने पर लिया ,बल्कि साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर भी सवालउठाया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए की सरकार अनुसूचित जाति एक्ट में हेराफेरी करना चाह रही है. शिक्षा रोजगार महंगाई व भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. वीआइपी पार्टीप्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि पूर्व में मैं भाजपा में था मेरे साथ विश्वासघात किया गया.

Next Article

Exit mobile version