पटना : सनसनाती लू के बीच होगी वोटिंग की बारिश
पटना : 19 मई को जब पटना के लोग वोटिंग कर रहे होंगे, तब पटना क्षेत्र में लू का जबर्दस्त असर होगा. उस समय तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस बात का अंदेशा इंडिया मेटेरोलोजिकल डिपार्टमेंट की ‘एक्सटेंडेड रेंज आउटलुक’ रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है. हालांकि, मौसमी दशाएं बदल भी सकती […]
पटना : 19 मई को जब पटना के लोग वोटिंग कर रहे होंगे, तब पटना क्षेत्र में लू का जबर्दस्त असर होगा. उस समय तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस बात का अंदेशा इंडिया मेटेरोलोजिकल डिपार्टमेंट की ‘एक्सटेंडेड रेंज आउटलुक’ रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है.
हालांकि, मौसमी दशाएं बदल भी सकती हैं. रविवार को तरह जिस तरह बिहार में तुलनात्मक रूप में बेहतर वोटिंग हुई है, वैसी ही मौसमी दशाओं में 19 मई को भी वोटिंग करनी होगी. सबसे अहम बात यह है कि पटना राजधानी से जुड़ी लोकसभा सीटों पर चुनाव-प्रचार भी जबर्दस्त लू के बीच ही होना है. पूरे हफ्ते मौसमी दशाएं कठिन बनी रहेंगी.