दवा गोदाम से 6.31 लाख कैश बरामद

पटना : गोविंद मित्र रोड स्थित जय हनुमान दवा एजेंसी का सील शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औषधि विभाग ने खोला. उसके काउंटर से 6,31,270 रुपये नकद व पांच एटीएम कार्ड मिले. इसके अलावा बीएमएसआइसीएल की दवाएं व कुछ इंपोटेड दवाएं भी मिली हैं. पकड़ी गयी दवा के एक वायल की कीमत 8,250 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2014 3:49 AM

पटना : गोविंद मित्र रोड स्थित जय हनुमान दवा एजेंसी का सील शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औषधि विभाग ने खोला. उसके काउंटर से 6,31,270 रुपये नकद व पांच एटीएम कार्ड मिले. इसके अलावा बीएमएसआइसीएल की दवाएं व कुछ इंपोटेड दवाएं भी मिली हैं. पकड़ी गयी दवा के एक वायल की कीमत 8,250 रुपये बतायी जा रही है, जबकि लाखों रुपये की दवाएं मिली हैं.

ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि तीन एटीएम कार्ड धीरज कुमार के नाम से है, जबकि एक महेश कुमार व एक हनुमान एजेंसी के नाम से है. लाइसेंसिंग ऑथोरिटी सुभाष राय ने बताया कि गोदाम से भारी मात्रा में कैश और सरकारी दवाएं मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version