पटना : भूपेंद्र यादव का राजद-कांग्रेस पर वार, आरक्षण का शोर मचाने वालों ने ही किया था इसका विरोध

पटना : बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आज आरक्षण के लिए नारेबाजी करने वाले राजद और कांग्रेस, एक समय इसका विरोध किया करती थे. पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन और आरक्षण बिल का विरोध इन्हीं दलों ने किया था. वे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 7:42 AM
पटना : बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आज आरक्षण के लिए नारेबाजी करने वाले राजद और कांग्रेस, एक समय इसका विरोध किया करती थे.
पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन और आरक्षण बिल का विरोध इन्हीं दलों ने किया था. वे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा से राजद प्रत्याशी मीसा भारती का बिना नाम लिये कहा कि संसद में आरक्षण बिल के पक्ष में जिनके शब्द तक नहीं निकलते, जनता के मुद्दे पर जो एक शब्द तक नहीं बोलतीं, ऐसी विचार शून्यता से राजनीति संभव नहीं है.
उन्होंने रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गठबंधन धर्म को निभाया है. पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने का साहस भाजपा ही जुटा सकी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे. बिहार प्रभारी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ी है. राष्ट्रवाद ही विकास का इंजन होता है.
भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि आज सुशासन के कारण ही संभव हो पाया कि बिना किसी तरह की हिंसा के चुनाव संपन्न हो रहे हैं. 13 साल पहले चुनावी हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जाते थे. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में वैसे लोग आज सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं, जो लोहिया के विकास की परिभाषा को नहीं मानते.
इनके लिए लोकतंत्र का मतलब परिवारतंत्र होता है. लोकतंत्र को खंडित करके परिवार को इन्होंने हावी कर दिया. लालू को मनमोहन सिंह के सरकार में सजा सुनायी गयी थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को शिवानंद तिवारी को पार्टी से निकाल देना चाहिए. उन्हें जेल भेजने में सबसे अहम भूमिका शिवानंद की है.

Next Article

Exit mobile version