पटना सिटी : आतिशबाजी की चिनगारी से लगी आग, चार दुकानें जलीं
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरीदास की भट्टी के पास रविवार की देर रात खरपैल मकान में अशोक राजपथ पर स्थित चार दुकानों में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लगभग 21 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की यूनिट […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरीदास की भट्टी के पास रविवार की देर रात खरपैल मकान में अशोक राजपथ पर स्थित चार दुकानों में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लगभग 21 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की यूनिट ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि समीप से गुजरी बरात में आतिशबाजी के दरम्यान निकली चिनगारी से यह घटना घटी होगी. अगलगी की इस घटना में पूजा -पाठ की सामग्री बेचने वाले कैलाश प्रसाद व जगन्नाथ प्रसाद वर्मा, गल्ला किराना के व्यवसायी अशोक कुमार व शेखो रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाने वाले शमशाद की दुकान में रखी सामग्री जल कर नष्ट हो गयी.
घटना के संबंध में पीड़ित कैलाश प्रसाद ने बताया कि रात दस बजे के आसपास में वो दुकान बंद कर घर गये थे, जबकि शमशाद ने बताया कि वह दुकान में ही था. रात्रि करीब पौने बारह बजे वह दुकान से बाहर पानी पीने के इरादे से निकला तो देखा कि कैलाश प्रसाद की दुकान में आग लगी है. इसके बाद उसने शोर मचाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसी बीच सामने में स्थित मकान में बोरिंग चालू करा आग बुझाने का कार्य आरंभ किया. इसी बीच आग की लपटों ने उसके दुकान के साथ दोनों अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, खबर मिलने के बाद पीड़ित तीनों दुकानदार भी पहुंच गये.
फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो बड़ी व दो छोटी यूनिट पटना सिटी फायर स्टेशन से व एक बड़ी यूनिट कंकड़बाग से भेजी गयी. आग बुझाने पहुंचे फायरकर्मियों ने बताया कि दुकान में एक सिलिंडर भी रखा था, जिससे तत्काल बाहर निकाला गया. घी के गैलन मे आग लगने की वजह से बुझाने में काफी परेशानी हुई. पीड़ितो व्यापारियों की मानें तो अगलगी की इस घटना में कैलाश प्रसाद की लगभग साढ़े चार लाख रुपये, गल्ला के अशोक कुमार व कपड़ा दुकानदार शमशाद के छह-छह लाख रुपये व जगन्नाथ प्रसाद के साढ़े चार लाख रुपये से अधिक की संपति को नुकसान पहुंचा है. पीड़ितों की सूचना पर मौके पर मालसलामी थाना पुलिस भी पहुंची.
पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि अगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये है. इस दरम्यान अफरा-तफरी की स्थिति मची थी.