पटना : कम पेट्रोल मिलने की शंका हो तो मांगें एसएमएस

सुबोध कुमार नंदन सभी पेट्रोल पंप सीधे सर्वर से हुए कनेक्ट, बनी रहेगी पारदर्शिता पटना : प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर कम तेल देने का खेल अब खत्म होगा. तीनों तेल कंपनियां पटना जिले के सभी पेट्रोल पंपों को सीधे सर्वर से कनेक्ट कर चुकी है. इससे पंप के कर्मचारी पेट्रोल-डीजल देते वक्त किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 9:12 AM
सुबोध कुमार नंदन
सभी पेट्रोल पंप सीधे सर्वर से हुए कनेक्ट, बनी रहेगी पारदर्शिता
पटना : प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर कम तेल देने का खेल अब खत्म होगा. तीनों तेल कंपनियां पटना जिले के सभी पेट्रोल पंपों को सीधे सर्वर से कनेक्ट कर चुकी है.
इससे पंप के कर्मचारी पेट्रोल-डीजल देते वक्त किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर पायेंगे. छेड़छाड़ होते ही सिस्टम अपने आप बंद हो जायेगा. पेट्रोलियम मंत्रालय की पहल पर तेल कंपनियों ने ऑटोमेशन सिस्टम लागू किया है.
तेल भराने के बाद मिलेगा मैसेज
जिन ग्राहक को मोबाइल पर मैसेज चाहिए, वो तेल लेने के बाद नोजल मैन को बतायेंगे कि मुझे एसएमएस चाहिए. उसके बाद नोजल मैन सिस्टम के जरिये मैसेज भेजेगा. अधिकारियों की मानें, तो ऑटोमेशन सिस्टम पूरी तरह से ऑनलाइन होता है. हर पंप का एक कोड होता है और कंप्यूटर में उक्त कोड डाल कर कंपनी अधिकारी और पंप मालिक जान सकेंगे कि उनके पास कितना स्टॉक है. ऐसे में प्रबंधक की मिलीभगत भी नहीं चल सकेगी.
क्या है ऑटोमेशन सिस्टम
ऑटोमेशन सिस्टम में पेट्रोल पंप परिसर में मौजूद टैेंकों में इलेक्ट्रॉनिक गेज (स्केल) फिट कर दिया जाता है. इससे टैंक में तेल का पता चल जाता है. तेल डालने वाली सभी मशीनों को भी जोड़ कंप्यूटर से लिंक कर दिया जाता है.
पंपों पर ऑटोमेशन सिस्टम लागू होने से तेल वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी. शक होने पर ग्राहक किसी भी वक्त इसकी जांच कर सकते हैं.
वीणा कुमार, मुख्य प्रबंधक, आइओसीएल

Next Article

Exit mobile version