पटना : नरकटिया में भाजपा सांसद को बंधक बनाने के मामले में प्राथमिकी, ग्रामीणों ने भी सांसद पर करायी एफआइआर

पटना : चुनाव के दौरान रविवार को पश्चिम चंपारण के भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद डाॅ संजय जायसवाल को नरकटिया के बनकटवा गांव में बंधक बनाने के मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. सांसद की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कई ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि, ग्रामीणों की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 9:12 AM
पटना : चुनाव के दौरान रविवार को पश्चिम चंपारण के भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद डाॅ संजय जायसवाल को नरकटिया के बनकटवा गांव में बंधक बनाने के मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. सांसद की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कई ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया गया है.
जबकि, ग्रामीणों की ओर से दर्ज एफआइआर में सांसद को भी अभियुक्त बनाया गया है. राज्य के मुख्य अपर निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मोतिहारी के नरकटिया स्थित बूथ नंबर 162 व 163 मामले में निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को लेकर कहा कि तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को मतदान के दौरान हुए उपद्रव से शांति भंग हुई थी. इसमें कुछ लोगों ने सांसद और उनके समर्थकों पर पर एफआइआर दर्ज करायी है. सांसद ने भी उपद्रवियों पर एफआइआर दर्ज करवायी है. जिला प्रशासन की ओर से भी उपद्रवियों पर एफआइआर दर्ज की जा रही है.
घटना के बाद डीएम-एसएसपी के नहीं पहुंचने के सवालों पर उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी पर पूरे जिले के चुनाव की जिम्मेदारी थी. मतदान के बाद बूथ से स्ट्रांगरूम तक इवीएम को सुरक्षित रखवाना होता है. वहां प्रशासन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही.

Next Article

Exit mobile version