मूल रूप से मुंगेर के बरियारपुर की रहने वाली थी युवती
दो भाइयों के साथ किराये के मकान में रहती थी
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाने दीवा काॅलोनी स्थित एक मकान के चौथे तल्ले से कूदकर 23 वर्षीया युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. युवती को फोर्ड अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती ने आत्महत्या क्यों की, इस बाबत कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो पायी है.
मृतका एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. एक माह के बाद युवती की शादी होने वाली थी. इस कारण शिक्षिका के पद को छोड़ दिया था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. यह घटना मंगलवार को लगभग चार बजे आसपास हुई. मूल रूप से मुंगेर के बरियारपुर के निवासी मृत्युंजय कुमार चौधरी की 23 वर्षीया बेटी रूही कुमारी अपने दो भाई गुलशन कुमार और रिषभ कुमार के साथ अर्जुन सिंह के मकान के चौथे तल्ले पर किराये में रहती थी.
मृतका के भाई गुलशन ने बताया कि पटना के कंकड़बाग में कॉस्मेटिक का कारोबार करता हूं. घटना के समय छोटा भाई रिषभ कोचिंग करने के लिए कंकड़बाग गया था. घटना के समय कोई नहीं था. आत्महत्या क्यों की यह नहीं बता सकता. बताया कि छह माह पहले ही अर्जुन सिंह के मकान में किराये पर रहने आये थे. इससे पहले रामकृष्णा नगर में दूसरे के मकान में रहते थे.
मकान मालिक अर्जुन सिंह ने कहा कि अचानक किसी के गिरने की जोरदार आवाज आयी तो मैं समझा कि मेरी मां गिर गयी है. बाहर निकल कर देखा की रूही कुमारी तड़प रही थी. खून से लथपथ युवती को स्थानीय लोगों ने फोर्ड अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मकान मालिक ने यह भी बताया कि दस पंद्रह दिन में मकान खाली करने वाली थी. मृतका के कमरे में ताला लगा था. थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि मृतका के भाई भी आत्महत्या का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं.
वह सिर्फ इतना ही बता रहे हैं कि दीदी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानेदार यह बताया कि मामले की जांच कई एंगिल से की जा रही है. उन्होंने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने से भी इन्कार नहीं किया है, लेकिन जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा.