पटना : बीआरएबी विवि के कामों की आज राजभवन में होगी समीक्षा
राज्यपाल की अध्यक्षता में होगी बैठक पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की एक साथ बैठक करने के अलावे, सभी विश्वविद्यालयों की अलग-अलग समीक्षा बैठक करने का भी निर्देश दिया है. बुधवार को बीआरएबी विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कामों की गहन समीक्षा होगी. राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाली इस समीक्षा बैठक […]
राज्यपाल की अध्यक्षता में होगी बैठक
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की एक साथ बैठक करने के अलावे, सभी विश्वविद्यालयों की अलग-अलग समीक्षा बैठक करने का भी निर्देश दिया है. बुधवार को बीआरएबी विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कामों की गहन समीक्षा होगी.
राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाली इस समीक्षा बैठक में बीआरएबी, विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, वित्तीय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान तथा कला एवं वाणिज्य), प्रोक्टर, सीसीडीसी, विकास पदाधिकारी तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य सभी वरीय अधिकारी भाग लेंगे. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह व राज्यपाल सचिवालय के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा बैठक
– विश्वविद्यालय में प्रमाणपत्रों के वितरण की स्थिति व ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी, पूर्व लंबित परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षाफल प्रकाशन आदि पर गहन समीक्षा की जायेगी.
-साथ ही लंबित पीएचडी शोध प्रबंधों के निष्पादन, गेस्ट फेकेल्टी की नियुक्ति, विश्वविद्यालय के अधीन अंगीभूत महाविद्यालय के नैक प्रत्ययन के लिए आवश्यक तैयारियों, बायोमीटरिक उपस्थिति व्यवस्था के अनुश्रवण आदि पर भी व्यापक रूप से विचार किया जायेगा.
– सेवांत लाभ के मामलों के निष्पादन, शोध कार्यों में गुणवत्ता विकास के प्रयासों आदि की भी समीक्षा होगी. बीआरएबी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित बीएड कॉलेजों द्वारा बीएड पोस्ट एप पर फोटो अपलोडिंग की भी बैठक में गहराई से समीक्षा होगी तथा वैसे सभी निर्णयों की कार्यान्वयन स्थिति का भी मूल्यांकन होगा, जो कुलपतियों की पूर्व बैठकों के संदर्भ में बीआरएबी विश्वविद्यालय में भी लागू किया जाना है.