Advertisement
पटना : सैकड़ों महिलाओं से एक करोड़ की ठगी
पटना : राजीव नगर थाना इलाके में सैकड़ों महिलाओं से करीब एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिलाएं मंगलवार को थाना पहुंची और ठगी करने के आरोपित चंद्रकांता व उसके पति धर्मवीर कुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. राजीव नगर थानाध्यक्ष मधुसुदन ने पति-पत्नी के […]
पटना : राजीव नगर थाना इलाके में सैकड़ों महिलाओं से करीब एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिलाएं मंगलवार को थाना पहुंची और ठगी करने के आरोपित चंद्रकांता व उसके पति धर्मवीर कुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. राजीव नगर थानाध्यक्ष मधुसुदन ने पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया की कार्रवाई की जा रही है.
60 दिनों में एक लाख का एक लाख 20 हजार देने की स्कीम चला रहे थे पति और पत्नीराजीव नगर की रहने वाली महिलाएं गीता कुमारी, रीना देवी, इंदु देवी समेत कई महिलाओं ने थाने पर जाकर चंद्रकांता व उसके पति धर्मवीर कुमार के खिलाफ में लिखित शिकायत की.
जिसमें महिलाअेां ने पुलिस को बताया है कि पति-पत्नी राजीव नगर इलाके में अर्पन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी नाम से एक कंपनी चला रहे थे. इस दौरान वे लोग 60 दिनों में एक लाख देने पर एक लाख 20 हजार देने की गारंटी देते थे. उन लोगों ने पहले तो कुछ लोगों को उस स्कीम के तहत पैसा दिया़ लेकिन बाद में पैसा देना बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement