पटना : मरीज की मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम
ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण मौत होने का लगाया आरोप पटना : मंगलवार की सुबह राजीव नगर थाने के रामनगरी में स्थित माउंट हाइटेक हॉस्पिटल में एडमिट मरीज सुदेशी राय (55 वर्ष) की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. इसके कारण दीघा-आशियाना […]
ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण मौत होने का लगाया आरोप
पटना : मंगलवार की सुबह राजीव नगर थाने के रामनगरी में स्थित माउंट हाइटेक हॉस्पिटल में एडमिट मरीज सुदेशी राय (55 वर्ष) की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. इसके कारण दीघा-आशियाना रोड में सड़क जाम की स्थिति हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम को खत्म कराया.
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. सुदेशी राय के भाई विनोदी राय के बयान के आधार पर हॉस्पिटल के डॉक्टर धर्मवीर भारती के खिलाफ राजीव नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. सुदेशी राय मूल रूप से शाहपुर थाने के हेतनपुर के रहने वाले थे. उनके भाई विनोदी राय ने पुलिस को बताया है कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 13 मई को एडमिट कराया गया था.
इसके बाद उनकी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया. इसी दौरान भाई को बिना ऑक्सीजन लगाये ही प्राइवेट गाड़ी से भेजा जाने लगा और इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. राजीव नगर थानाध्यक्ष मधुसुदन ने बताया कि हाइटेक हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मरीज के भाई ने लिखित शिकायत दी है.
अस्पताल का पक्ष पहले ही फेल थी मरीज की किडनी
माउंट हाइटेक हॉस्पिटल के स्टाफ कमलेश कुमार ने बताया कि मरीज की किडनी पहले से ही फेल हो चुकी थी. यूरीन पास नहीं हो रहा था और बीपी व पल्स का लेवल बढ़ा हुआ था. ऐसे में भर्ती करने से पहले हम लोगों ने उनके परिजनों को पहले ही जानकारी दे दी थी.
यहां तक कि लिखित में भी हम लोगों ने परिजनों से लिखवा लिया था. मरीज की मौत से पहले डिस्चार्ज किया गया और घर जाने से पहले ही मरीज की मौत हो गयी. एक नेता के कहने पर वे लोग फिर से अस्पताल में आये और हंगामा करने लगे. इसमें डॉ धर्मवीर सर की कोई गलती नहीं है.