profilePicture

पटना : एके-47 चोरी मामले में एनआइए ने तीन और के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

पटना : एनआइए के विशेष जज अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में एनआइए ने मंगलवार को एके 47 हथियार चोरी मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एनआइए ने उक्त आरोप पत्र भादवि की धारा 120बी, 380, 414 व 39 आर्म्स एक्ट के तहत दाखिल किया. जिन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 9:47 AM
पटना : एनआइए के विशेष जज अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में एनआइए ने मंगलवार को एके 47 हथियार चोरी मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया.
एनआइए ने उक्त आरोप पत्र भादवि की धारा 120बी, 380, 414 व 39 आर्म्स एक्ट के तहत दाखिल किया. जिन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें शिवेंद्र रजक, चंद्रावती देवी व सुरेश ठाकुर हैं. इसके पूर्व एनआइए मार्च में कुल छह अभियुक्तों मो शमशेर आलम, मो नियाजुर रहमान, जमशेर आलम, मो इरफान आलम, रिजवाना बेगम व पुरुषोत्तम लाल रजक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.
ज्ञातव्य है कि एनआइए ने अपने अनुसंधान में पाया था कि जबलपुर आयुध कारखाना में कार्यरत मो नियाजुर रहमान व अभियुक्त पुरुषोत्तम लाल रजक द्वारा एके 47 हथियार की चोरी कर 29 अगस्त 18 को मुंगेर के विभिन्न स्थानों पर माआेवादियों व कुख्यात अपराधियों को सप्लाइ कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version