पटना : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश का यह पहला ऐसा चुनाव है, जो व्यक्तिगत हो गया है. क्योंिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना है कि देश में जो व्यक्ति वोट करेगा, वह एक-एक वोट मोदी के खाते में जायेगा. यानी देश में हर सीट पर मोदी खुद चुनाव लड़ रहे हैं.
Advertisement
मोदी सिर्फ अपने लिए लड़ रहे चुनाव : यशवंत सिन्हा
पटना : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश का यह पहला ऐसा चुनाव है, जो व्यक्तिगत हो गया है. क्योंिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना है कि देश में जो व्यक्ति वोट करेगा, वह एक-एक वोट मोदी के खाते में जायेगा. यानी देश में हर सीट पर मोदी खुद चुनाव […]
ऐसे में पटना साहिब में भाई शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई रविशंकर प्रसाद से नहीं, सीधे प्रधानमंत्री से है. उन्होंने कहा कि पटना साहिब सीट से एक तरफ शत्रुघ्न सिन्हा हमारे भाई हैं, दूसरी ओर रविशंकर हमारे भतीजे हैं, लेकिन हमारा आशीर्वाद भाई को है.
बुधवार को पटना पहुंचे यशवंत सिन्हा ने कहा कि पटना सािहब की सीट बीजेपी अपनी बदौलत कभी नहीं जीत पायी है. यह सीट शत्रुघ्न सिन्हा के कारण बीजेपी को मिलती रही है. बीजेपी को देश में कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा कि मोदी की कोई लहर नहीं है. हम बस इतना कहेंगे कि दोबारा से मोदी सत्ता में नहीं आयेंगे.
देश का पहला चुनाव है, जिसमें पाकिस्तान को मुद्दा बन गया है. देश बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, बिगड़ी अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, लेकिन इसकी कोई बात चुनावी सभा में नहीं हो रही है. भाषण के जरिये सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जाती है. इसी का नजारा बंगाल में अमित शाह के रोड शो में देखने को मिला है.
अगर इसकी जांच ठीक से करायी जाये, तो रिजल्ट चौंकाने वाला होगा. देश का प्रधानमंत्री सत्ता के लिए लगातार झूठ बोलने लगे, तो देश की जनता कहां जायेगी. भाषण व चुनावी सभा के माध्यम से खुद मोदी व उनके नेता गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. प्रेसवार्ता में शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement