मोदी सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है : तेजस्वी
पालीगंज : भाजपा के राज में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ा है. मोदी सरकार चाहती है की किसी तरह आरक्षण को समाप्त कर दिया जाये, ताकि गरीब- गुरबे आगे नहीं बढ़ सकें. इसी को लेकर जब लालू प्रसाद ने गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद की तो झूठा मुकदमा कर उन्हें जेल […]
पालीगंज : भाजपा के राज में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ा है. मोदी सरकार चाहती है की किसी तरह आरक्षण को समाप्त कर दिया जाये, ताकि गरीब- गुरबे आगे नहीं बढ़ सकें. इसी को लेकर जब लालू प्रसाद ने गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद की तो झूठा मुकदमा कर उन्हें जेल में डाल दिया.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी कमजोर तबके के लोग एकजुट होकर डॉ मीसा भारती को वोट देकर उन्हें जिताएं, ताकि उन्हें मजबूती मिल सके. उक्त बातें बुधवार को चंढोस हाइस्कूल के मैदान में तेजस्वी यादव ने कहीं. दूसरी ओर, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. यहां शिक्षा के नाम पर लूट मची है. मोदी सरकार ने लोगों को ठगा है.