profilePicture

एनएमसीएच में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार को फिर एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में कोताही बरतने का आरोप लगा हंगामा किया . मरीज के परिजनों के आक्रोश को देख इमरजेंसी अलार्म बजा दिया गया. इसके बाद वहां दर्जनों की संख्या में अस्पताल के गार्ड पहुंच गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 5:11 AM

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार को फिर एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में कोताही बरतने का आरोप लगा हंगामा किया . मरीज के परिजनों के आक्रोश को देख इमरजेंसी अलार्म बजा दिया गया. इसके बाद वहां दर्जनों की संख्या में अस्पताल के गार्ड पहुंच गये.

घटना के संबंध में ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर रवि रंजन कुमार रमण ने बताया कि दादर मंडी मुहल्ला निवासी रामेश्वर पासवान (65)को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज आरंभ किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. मरीज के मौत होते ही परिजन डॉक्टर से उलझ गये. हल्ला मचाने लगे कि चिकित्सकों ने उपचार में कोताही बरती है.
इसी बीच अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर व इमरजेंसी रजिस्टार डॉ अरविंद कुमार भी इमरजेंसी में पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. इधर, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेसी में पास सिस्टम कड़ाई से लागू नहीं है. एक मरीज के साथ कई परिजन आ जाते हैं. हालांकि, अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर का कहना है कि इलाज में कोताही नहीं बरती गयी है, बल्कि स्थिति गंभीर होने से उसकी मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version