सीआइटी से मारपीट का विरोध, मनाया काला दिवस
खगौल : आरपीएफ जवानों द्वारा पटना के डिप्टी सीआइटी पंकज कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट मामले में जीआरपी द्वारा तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है . वहीं, दबाव बनाने के लिए आरपीएफ द्वारा पीड़ित डिप्टी सीआइटी पर मामला दर्ज किया गया है. इसके विरोध में गुरुवार को पूर्व […]
खगौल : आरपीएफ जवानों द्वारा पटना के डिप्टी सीआइटी पंकज कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट मामले में जीआरपी द्वारा तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है . वहीं, दबाव बनाने के लिए आरपीएफ द्वारा पीड़ित डिप्टी सीआइटी पर मामला दर्ज किया गया है. इसके विरोध में गुरुवार को पूर्व मध्य रेल जोन के मंडलों में टिकट जांच कर्मियों ने काला दिवस मनाया और काली पट्टी बांध कर ड्यूटी की.
इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन कटिहार के मंडल सचिव संजय कुमार साहा समेत अन्य मंडलों के संगठन नेताओं का कहना है कि ट्रेन में टिकट जांच क्रम में टिकट जांच कर्मचारियों के साथ आये दिनों मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं . जब भी इस को लेकर जांच कर्मचारियों द्वारा मामला विभाग और जीआरपी, आरपीएफ में किया जाता है तो, उल्टे प्रताड़ित किया जाता है .
जहां आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए वहीं, अधिकारी उल्टे पीड़ित कर्मचारी के साथ-साथ, घटना का विरोध करने वाले कर्मचारियों पर केस को वापस लेने का दबाव डाल कर धमकाया जा रहा है .
अगर आरोपितों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन पूरे भारतीय रेल में आंदोलन कर इसका विरोध करेगा . इस संबंध दानापुर जीआरपी के इंस्पेक्टर अभय चंदा ने कहा को दोनों पक्षों को दिनों के भीतर अपनी बात रखने के लिए नोटिस भेजा गया है. पटना के रेल डीएसपी पूनम केशरी ने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी .
मालूम हो कि 13 मई को पटना जंक्शन पर तैनात डिप्टी सीआइटी पंकज कुमार यादव पंडित दीनदयाल नगर स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस में टिकट जांच करते हुए एचए वन फस्ट क्लास बोगी में पहुंचे. पंडित दीनदयाल नगर में तैनात आरपीएफ का सिपाही समरजीत सिंह ट्रेन में सिविल ड्रेस में यात्रा कर रहा था.
अवैध तरीके से ट्रेन में सफर करने और हंगामा करने को लेकर यात्रियों ने शिकायत की. सीआइटी पंकज ने जब सिपाही से रेलवे पास व परिचयपत्र की मांग की तो एक अन्य सिपाही के साथ मिलकर उसने आरपीएफ पोस्ट में ले जाकर सीआइटी की जमकर पिटाई कर दी थी.