शत्रुघ्न के समर्थन में राहुल ने किया रोड शो, तेजस्वी भी हुए शामिल
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिक्रम में सभा के बाद पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया. यह रोड शो शाम 6:10 बजे मोइनुल हक स्टेडियम से शुरू हुआ और नाला रोड के पश्चिमी छोर पर समाप्त हुआ. इस दौरान राहुल गांधी ने सड़क से […]
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिक्रम में सभा के बाद पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया. यह रोड शो शाम 6:10 बजे मोइनुल हक स्टेडियम से शुरू हुआ और नाला रोड के पश्चिमी छोर पर समाप्त हुआ. इस दौरान राहुल गांधी ने सड़क से लेकर छतों पर खड़े लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. उनके रोड शो में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.
करीब 15 मिनट के रास्ते को पूरा करने में करीब एक घंटा लगा. इस रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हुए. रोड शो शुरू होने के पहले ही हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मोइनुल हक स्टेडियम की सड़क व परिसर में गाजे-बाजे से राहुल गांधी स्वागत के लिए पहुंच चुके थे.
जैसे ही रोड शो बढ़ने लगा, लोगों ने उनके वाहन पर फूलों की बारिश की. पटना एयरपोर्ट से राहुल Â बाकी पेज 16 पर देश मोदी से जानना चाहता है, हर खाते में 15 लाख क्यों नहीं मिले गांधी सड़क मार्ग से सीधे मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे. रोड शो शुरू होने के बाद स्टेडियम से कुछ कदम बाद ही राहुल गांधी वाहन से नीचे उतरे और गोलंबर पर स्थित मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह रवींद्रनाथ टैगोर पथ होते हुए दिनकर गोलंबर पहुंचे.
आगे उन्होंने नाला रोड में रोड शो किया और नाला रोड के आखिरी छोर पर उनका काफिला रुक गया. जैसे ही मोइनुल हक स्टेडियम से राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ा, वैसे ही दिनकर गोलंबर तक की सड़क पैक हो गयी. उनके रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा दिया था.
बाद में पहुंचे तेजस्वी यादव
राहुल गांधी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, सुबोध कांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, डाॅ शकील अहमद खान, निखिल कुमार, तारिक अनवर शामिल थे. इधर रोड शो शुरू होने के कुछ देर से पहुंचे राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दिनकर गोलंबर से राहुल गांधी के साथ उनके रथ पर सवार हो गये.
पार्टी के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा व एचके वर्मा मीडियाकर्मियों के साथ पायलटिंग कर रहे थे. इधर प्रदेश प्रवक्ता प्रो उमाकांत सिंह, राजेश राठौर, मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव, किशोर कुमार झा सहित अन्य नेता पहले से ही मोइनुल हक स्टेडियम में पहुंच कर रोड शो शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.