पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद कोई भी एनडीए छोड़कर नहीं जाने वाला है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही आगामी सरकार में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक आदि सभी जाति-वर्ग-धर्म के लोगों के साथ पूरा सामाजिक न्याय होगा.
उनको सभी सुविधाएं मिलेंगी. लोजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने इन आशंकाओं काे केवल ख्याली बताया कि एनडीए की सीट कम आने पर कांग्रेस सरकार बनाने का प्रयास करेगी तो कुछ दल एनडीए छोड़कर उसकी मदद करेंगे. विरोधी दलों पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन ‘नेचुरल’ एलायंस नहीं है.
राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वह पीएम की रेस में नहीं हैं. पीएम का कोई चेहरा नहीं होने से महागठबंधन फाइट में नहीं है. इनकी सरकार बन भी जायेगी तो चंद्रशेखर- गुजराल सरकार की तरह कुछ महीने ही चलेगी. देश में मध्यावधि चुनाव कराने पड़ेंगे. देश चलाना बच्चा का काम नहीं है. आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि यह सात जन्म में भी खत्म नहीं होने वाला है.
कांग्रेस-राजद नाखून कटाकर शहीद बनने की कोशिश कर रहे हैं. एससी एसटी-ओबीसी का भला गैर कांग्रेसी सरकार में होने का दावा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियों और सरकार बनने पर भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. मायावती- मुलायम सिंह पर कांग्रेस-राजद की तरह समाज को बैकबर्ड-फाॅरवर्ड में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों जाति के दायरे में बंधे हैं.