79 नर्सिंग स्कूलों की मान्यता पर संकट
बिना शिक्षकों के हो रहे हैं संचालित, 31 मई तक मांगी सभी से रिपोर्ट पटना : राज्य में बिना पर्याप्त शिक्षकों के संचालित होनेवाले 79 नर्सिंग स्कूलों पर तलवार लटक रही है. 31 मई तक सरकार ने इन संस्थानों को अंतिम मौका देते हुए कहा है कि इस समय सीमा के अंदर रिपोर्ट नहीं सौंपने […]
बिना शिक्षकों के हो रहे हैं संचालित, 31 मई तक मांगी सभी से रिपोर्ट
पटना : राज्य में बिना पर्याप्त शिक्षकों के संचालित होनेवाले 79 नर्सिंग स्कूलों पर तलवार लटक रही है. 31 मई तक सरकार ने इन संस्थानों को अंतिम मौका देते हुए कहा है कि इस समय सीमा के अंदर रिपोर्ट नहीं सौंपने वाले संस्थानों की मान्यता रद्द करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. सरकार को आशंका है कि यहां पर पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं.
इसके कारण प्रशिक्षण पानेवाली छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. यह नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआई) के मापदंडों के भी प्रतिकूल है.
सभी संस्थान निजी क्षेत्रों की ओर से संचालित किये जा रहे हैं. इसमें 47 प्राइवेट एएनएम स्कूल, 20 प्राइवेट जीएनएम स्कूल, 11 प्राइवेट बीएससी नर्सिंग स्कूल और एक पीबीबीएससी नर्सिंग स्कूल शामिल है.