40 झोंपड़ियां जलीं, पांच सिलिंडर ब्लास्ट, एक की मौत, तीन जख्मी
गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा के पास स्लम में भीषण अगलगी पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में स्थित स्लम बस्ती में शुक्रवार की शाम 6.30 बजे 40 झोपड़ियां जल कर राख हो गयी और लाखों का सामान खाक हो गया. अगलगी के दौरान करीब पांच सिलिंडर ब्लास्ट कर गये और इलाका दहल उठा. सिपारा निवासी […]
गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा के पास स्लम में भीषण अगलगी
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में स्थित स्लम बस्ती में शुक्रवार की शाम 6.30 बजे 40 झोपड़ियां जल कर राख हो गयी और लाखों का सामान खाक हो गया. अगलगी के दौरान करीब पांच सिलिंडर ब्लास्ट कर गये और इलाका दहल उठा. सिपारा निवासी टेंपो चालक सुबोध कुमार ने एक झोपड़ी से जला हुआ छोटा सिलिंडर निकालने का प्रयास किया और वह उसी दौरान ब्लास्ट कर गया. और, टेंपो चालक के शरीर के परखच्चे उड़ गये. इसके साथ ही घटनास्थल पर मौत हो गयी.
आग पल भर में एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी होते हुए 40 झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान उन झोपड़ियों में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होते रहे. और, आग बुझाने के क्रम में भी तीन-चार लोग आंशिक रूप से झुलस गये. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार दमकल पहुंची और आग को करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफल रहे.