डिप्टी सीएम, रविशंकर समेत अन्य ने किया रोड शो

पटना : लोकसभा का चुनाव प्रचार शुक्रवार (17 मई) को समाप्त हो गया. अंतिम दिन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर में रोड शो निकाला गया. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ यह रोड शो बोरिंग रोड के पास मौजूद चिल्ड्रेन पार्क से शुरू हुआ, जो बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर, गोलघर चौराहा, कोतवाली, डाकबंगला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 2:34 AM

पटना : लोकसभा का चुनाव प्रचार शुक्रवार (17 मई) को समाप्त हो गया. अंतिम दिन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर में रोड शो निकाला गया. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ यह रोड शो बोरिंग रोड के पास मौजूद चिल्ड्रेन पार्क से शुरू हुआ, जो बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर, गोलघर चौराहा, कोतवाली, डाकबंगला, भट्टाचार्य मोड़, सीडीए बिल्डिंग, चिरैयाटांड पुल, दशरथा मोड़, गौरिया मठ होते हुए मंडल कार्यालय के पास समाप्त हुआ.

इस दौरान रथ पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे. ये सभी लोग कड़ी धूम में भी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करते जा रहे थे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री पीके चौधरी, सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, सीताराम पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. वहीं छात्र जदयू ने शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया.

यह अभियान कुम्हरार विधानसभा मेंें चलाया गया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने फतुहा हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद के पक्ष में जनसभा में कहा कि विपक्ष भरमा रहा कि संविधान खतरे में है. बेगमपुर में संवाद में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 27 वर्षों से लंबित अतिपिछड़ा आयोग को मोदी सरकार ने संवैधानिक दर्जा देने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version