25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब में भाजपा को कैडर सीट बचा लेने की आस

कौशिक रंजन, पटना : पटना साहिब लोकसभा का चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है. यहां से छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं, तो कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से नाराज होकर हाथ का थामने […]

कौशिक रंजन, पटना : पटना साहिब लोकसभा का चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है. यहां से छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं, तो कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से नाराज होकर हाथ का थामने वाले मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा हैं. चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने अपना चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से शुरू कर दिया था. 27 मार्च से शुरू हुआ चुनावी प्रचार का यह अभियान 17 मई तक चला.

चुनाव प्रचार में विभिन्न स्थानों पर उनकी 200 से ज्यादा जन सभाएं और जनसंपर्क अभियान हो चुके हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां रोड शो किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस की टिकट पर खड़े शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी प्रचार इतना धुआंधार तरीके से नहीं किया.
उनका चुनावी अभियान देर से शुरू हुआ. चुनाव प्रचार समाप्त होने के कुछ दिनों पहले उनके पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय और भाजपा से नाराज होकर अलग हुए पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी लोगों से वोट मांगे. कांग्रेस को राजद का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यहां रोड शो किया.
पटना साहिब 2014
शत्रुघ्न सिन्हा (भाजपा)
485905
कुणाल सिंह (कांग्रेस)
220100
अंतर-265805
पीएम की भी हुई सभा
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस लोकसभा से सटे पालीगंज में जनसभा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में पटना के आसपास के इलाकों फतुहा समेत अन्य क्षेत्रों में दो-तीन सभाएं कर चुके हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी इस क्षेत्र में रोड शो हो चुका है. साथ ही अन्य नेताओं का भी दौरा हो चुका है.
वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा
पटना साहिब में वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है. दोनों पार्टियों ने अधिक से अधिक संख्या में अपनी तरफ वोटरों को लामबंद करने की पूरजोर कोशिश की है. यहां छह विधानसभाएं बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा है. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के टिकट पर 2009 और 2014 में यहां से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं.
इस वजह से उन्हें अपनी छवि और क्षेत्र का लगातार 10 साल तक प्रतिनिधित्व करने की वजह से इस क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में वोट प्राप्त करने का विश्वास है. इसी कॉन्फिडेंस को लेकर वह चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.दूसरी तरफ भाजपा के रविशंकर प्रसाद पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. परंतु उन्हें भाजपा की कैडर सीट होने के साथ ही अपने धुआंधार जन संपर्क और सभाओं पर काफी भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें