PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर राबड़ी का ट्वीट, कहा- भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते…
पटना : लोकसभा चुनाव 2019 के लिएचुनावप्रचार खत्म होने के अगलेही दिन प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी साधनाके लिए केदारनाथपहुंचगये हैं.पीएममोदी उत्तराखंड केअपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के तहत शनिवारको पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे हैं. जिसके बाद 19 मई को बद्रीनाथ जायेंगे. पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो […]
पटना : लोकसभा चुनाव 2019 के लिएचुनावप्रचार खत्म होने के अगलेही दिन प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी साधनाके लिए केदारनाथपहुंचगये हैं.पीएममोदी उत्तराखंड केअपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के तहत शनिवारको पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे हैं. जिसके बाद 19 मई को बद्रीनाथ जायेंगे. पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है.
भगवान ख़ुद लाल क़ालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या ज़रूरत थी?
माने हद है…जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है। pic.twitter.com/PgIt3cRq2f
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 18, 2019
राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा है, भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या जरूरत थी. उन्होंने आगे लिखा है, माने हद है. जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है.
वहीं, अपने एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी ने बिहारकेनियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है, नियोजित शिक्षकों के परिवार वालों को एक तरह से नीतीश कुमार ने जहर खिलाने का कार्य किया है. नियोजित शिक्षक सपरिवार वोट की चोट से उनके पेट पर मारी गयी लात का बदला लेंगे.
नियोजित शिक्षकों के परिवार वालों को एकतरह से नीतीश कुमार ने ज़हर खिलाने का कार्य किया है।
नियोजित शिक्षक सपरिवार वोट की चोट से उनके पेट पर मारी गयी लात का बदला लेंगे।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 18, 2019