22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पटना साहिब और पाटलिपुत्र में घटा मतदान

पटना : अब इसे गर्मी का असर कहा जाये या कोई अन्य कारण, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ने के बदले घट गये. रविवार को हुए मतदान में पटना साहिब लोकसभा में मात्र 46.29 फीसदी जबकि पाटलिपुत्र में 54.21 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का […]

पटना : अब इसे गर्मी का असर कहा जाये या कोई अन्य कारण, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ने के बदले घट गये. रविवार को हुए मतदान में पटना साहिब लोकसभा में मात्र 46.29 फीसदी जबकि पाटलिपुत्र में 54.21 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दिये गये आंकड़ों के अनुसार पटना साहिब में 2.26 फीसदी और पाटलिपुत्र लोकसभा में 5.15 फीसदी वोट घटा. गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में पटना साहिब में 48.55 फीसदी और पाटलिपुत्र लोकसभा में 59.36 % वोट पड़े थे.
पटना साहिब में 46.29 फीसदी व पाटलिपुत्र में 54.21 फीसदी पड़े वोट
छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान
छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. दुल्हिनबाजार प्रखंड के सरकुना गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पुलिस द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई से नाराज ग्रामीण ने मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया.
ग्रामीणों ने वीवीपैट भी तोड़ डाला. पुलिस को छह चक्र फायरिंग करनी पड़ी. वहीं, मनेर के व्यापुर गनौरी टोला के चलंत बूथ पर दो पक्षों में जमकर झड़प हुई. एक गुट ने पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला के पुत्र डाॅ प्रशांत निराला उर्फ गुड्डू व उनके कुछ सहयोगियों की पिटाई कर दी.
विधायक ने आरोप लगाया कि ग्रामीण एसपी ने उन्हें बूथों पर जाने से जान बूझकर रोका. पुनपुन के अकौना गांव के राजकीयकृत उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 318 व 319 में ग्रामीणों ने मतदान पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों पर मतदान के दौरान मतदाताओं ने व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
कई कारणों से वोट का किया बहिष्कार
पटना साहिब के मतदान केंद्र संख्या 129 में वाणिज्य कर कार्यालय उत्तरी भाग के वोटर पानी संकट के कारण वोट नहीं डालने का निर्णय लिया. वहीं, नौबतपुर प्रखंड के चर्रा और सलारपुर गांव के पूरे मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. चर्रा मतदान केंद्र 202 और सलारपुर मतदान केंद्र 259 पर कोई भी मतदाता वोट करने नहीं गये.
पर्ची-नाम गायब होने की शिकायत
शहरी क्षेत्र के दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता वोटर लिस्ट में नाम न होने से लेकर पर्ची नहीं मिलने की शिकायतें रही. गर्मी में पेयजल नहीं मिलने की भी शिकायतें मिली. बूथों पर प्रशासन की ओर से फर्स्ट वोटर, फर्स्ट टाइम वोटर व दिव्यांग वोटरों को प्रमाण पत्र दिये गये. अपराजिता, सशक्त, सक्षम और वसुंधरा बूथों पर अलग ही नजारा दिखा. सशक्त को ही ऑल वीमेन व मॉडल बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें