पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए इसे बाजार की मजबूरी बताया है. नतीजों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका हथियार है. लोगों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा है कि गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो, इसके लिए स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखें.
तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें. हम जीत रहे हैं. स्ट्रॉग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.
एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।इसे ख़ारिज करें।हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे।गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद कई एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बिहार में सबसे अधिक सीट मिलता हुआ दिखाया गया है. मालूम हो कि एनडीए ने बिहार की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 और एलजेपी ने छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.