Exit Poll पर गिरिराज ने खुशी जतायी, कहा- विपक्षी नेता ””आईसीयू में चले गये””
पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग की जीत की भविष्यवाणी किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी नेता ‘आईसीयू में चले गये’ हैं. बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरीराज ने सोमवार को ट्विट कर कहा, ‘एग्जिट पोल […]
पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग की जीत की भविष्यवाणी किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी नेता ‘आईसीयू में चले गये’ हैं. बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरीराज ने सोमवार को ट्विट कर कहा, ‘एग्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत संपूर्ण विपक्ष राजनीतिक रूप से आईसीयू में पहुंच गये हैं. अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके.’
भाजपा के फायरब्रांड नेता सिंह का बेगूसराय लोकसभा सीट पर भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन के साथ सीधा मुकाबला है. राज्य में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और अधिकांश एग्जिट पोल में राजग को 30 या उससे अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गयी है. राजग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा भी शामिल है.
वहीं, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों को नकारते हुए कहा, ‘परिणाम आने से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें.’ राजद के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे समाजवादी नेता शरद यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि एग्जिट पोल में सच्चाई नहीं है.