वोट देने का समय आया तो तेजस्वी निकल गये घूमने
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव संविधान को बचाने के लिए घूम-घूम कर यात्रा निकाल रहे थे. लोगों को कह रहे थे कि देश का संविधान खतरे में है. जब वोट देने की बारी आयी तो खुद निकल लिये घूमने. जनता तो पूछेगी ही वोट क्यों नही […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव संविधान को बचाने के लिए घूम-घूम कर यात्रा निकाल रहे थे. लोगों को कह रहे थे कि देश का संविधान खतरे में है. जब वोट देने की बारी आयी तो खुद निकल लिये घूमने. जनता तो पूछेगी ही वोट क्यों नही दिया तो आप क्या जबाब देंगे. क्या जनता को ये बताएंगे कि चुनाव प्रचार से थक गये थे.
बिहार से बाहर चले गये थे. तेजस्वी को अब कोई हक नहीं है कि संविधान को लेकर बात करें. तेजस्वी यादव ने अपने नये गुरु राहुल गांधी से बहुत जल्द बहुत कुछ सीख लिया है. वहीं, संजय िसंह ने ट्वीट कर तेजप्रताप यादव के वाउंसरों द्वारा प्रेस छायाकार रंजन राही पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि चाल, चेहरा और चरित्र सब उजागर हो गया है.