पटना : नौ सीटों पर वाेट डालने में महिलाएं रहीं पीछे
पटना : राज्य की 40 लोकसभा क्षेत्रों में 31 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया. वहीं, राज्य की नौ लोकसभा क्षेत्रों गया, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में महिलाओं ने कम मतदान किया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 40 […]
पटना : राज्य की 40 लोकसभा क्षेत्रों में 31 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया. वहीं, राज्य की नौ लोकसभा क्षेत्रों गया, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में महिलाओं ने कम मतदान किया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव में कुल 57.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इसमें 55.26 प्रतिशत पुरुषों और 59.92 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कम है. फिर भी मतदान प्रतिशत में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से लगभग 4.50 प्रतिशत अधिक रही है.
निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना साहिब में महिला मतदाताओं ने अपनी सबसे कम उपस्थिति दर्ज करायी. यहां पर 43.07 प्रतिशत महिलाओं ने जबकि 49.27 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरी ओर 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में रही. इस चुनाव में महिलाओं ने किशनगंज में 70.37 प्रतिशत, सुपौल में 71.64 प्रतिशत और सर्वाधिक कटिहार में 72.37 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.