2019 की ट्रेन विपक्ष की छूट गयी, बहाने ढूंढ़ना छोड़ अगले चुनाव के लिए जनता के बीच जाएं : JDU, …देखें वीडियो
पटना : सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतगणना के पहले विपक्ष के ईवीएम से छेड़छाड़, हेराफेरी, वीवीपैट से मिलान, ईवीएम की सुरक्षा आदि कई सवालों के साथ-साथ चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये हैं. वहीं, जेडीयू ने विपक्ष के दावों को दरकिनार करते हुए कहा है कि 2019 की ट्रेन तो छूट गयी. विपक्ष हार […]
पटना : सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतगणना के पहले विपक्ष के ईवीएम से छेड़छाड़, हेराफेरी, वीवीपैट से मिलान, ईवीएम की सुरक्षा आदि कई सवालों के साथ-साथ चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये हैं. वहीं, जेडीयू ने विपक्ष के दावों को दरकिनार करते हुए कहा है कि 2019 की ट्रेन तो छूट गयी. विपक्ष हार के बहाने ढूंढ़ने के बजाये जनता के बीच जाये और 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करे.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि ‘विपक्ष की 2019 की ट्रेन तो छूट गयी. हमारी सलाह है कि 2024 में कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो जनता के बीच जाइए. उनके दुख-दर्द से जुड़िये. बहाने मत ढूंढ़िये, कभी ईवीएम, मतदान प्रणाली, कभी वीवीपैट को लेकर, कभी अलग-अलग सवालों को लेकर. जनता कहीं ना कहीं विपक्ष से रचनात्मक विपक्ष की उम्मीद करती है.’
— Rajiv Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) May 22, 2019