पांच सीटों की मतगणना पर नजर रखेंगे कुशवाहा
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को पांच सीटों की मतगणना की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसकी देखरेख के लिए काउंटिंग एजेंट बहाल किये गये हैं. लोकसभा चुनाव में रालोसपा ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारा है. इसमें काराकाट व […]
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को पांच सीटों की मतगणना की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसकी देखरेख के लिए काउंटिंग एजेंट बहाल किये गये हैं. लोकसभा चुनाव में रालोसपा ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारा है.
इसमें काराकाट व उजियारपुर से उपेंद्र कुशवाहा खुद उम्मीदवार हैं. बाकी तीन अन्य सीटों पर जमुई से भूदेव चौधरी, मोतिहारी से आकाश कुमार सिंह व बेतिया से बृज किशोर कुशवाहा उम्मीदवार हैं. रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता ई अभिषेक झा ने बताया कि मतगणना परिणाम देखने के लिए प्रदेश कार्यालय में पूरी तैयारी की गयी है.
इधर, उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमने यह नहीं कहा कि खून की नदी बहेगी. हमने कहा कि इवीएम में गड़बड़ी होने पर जनता में आक्रोश होगा. उन्होंने कहा कि बूथ लूट के बाद अब रिजल्ट लूट का प्रयास हो रहा है. इससे जनता में आक्रोश होना स्वाभाविक है.