नामांकन की प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह से होगी आरंभ, इसी सत्र से दस नये कोर्स होंगे शुरू

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) नये सत्र से दस नये कोर्स शुरू करेगा. इसकी स्वीकृति भी विवि को यूजीसी से मिल चुकी है. इसमें आपदा प्रबंधन (एमए, एमएससी), गृह विज्ञान (एमए, एमएससी), सांख्यिकी (बीए, बीएससी), योग (बीए, बीएससी), उर्दू (बीए) कोर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त मानव प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 6:13 AM

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) नये सत्र से दस नये कोर्स शुरू करेगा. इसकी स्वीकृति भी विवि को यूजीसी से मिल चुकी है. इसमें आपदा प्रबंधन (एमए, एमएससी), गृह विज्ञान (एमए, एमएससी), सांख्यिकी (बीए, बीएससी), योग (बीए, बीएससी), उर्दू (बीए) कोर्स शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त मानव प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जायेगा. विवि में इसकी तैयारी चल रही है. इन सबके अतिरिक्त कौशल विकास को लेकर भी नया कोर्स खोलने की योजना विवि की है जिसको लेकर यूजीसी से स्वीकृति का इंतजार है.
जैसे ही उक्त कोर्स की स्वीकृति मिल जायेगी. यह कोर्स भी शुरू कर दिया जायेगा. नालंदा खुला विवि (एनओयू) में नामांकन प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जायेगा. विवि की ओर से फिलहाल राज्य स्तरीय बीएड की नामांकन प्रक्रिया चल रही है.
इंटर से लेकर पीजी तक ले सकते हैं नामांकन : छात्र एनओयू में इंटर से लेकर पीजी तक नामांकन ले सकते हैं. कुल 117 पाठ्यक्रम जिनमें स्नातकोत्तर स्तर के 31, स्नातकोत्तर डिप्लोमा के सात, स्नातक के 30 तथा इंटर स्तर के तीन व सर्टिफिकेट स्तर के कुल 46 कोर्स चलते हैं, जिसमें सामान्य और रोजगारपरक कोर्स दोनों शामिल हैं, जो छात्र कॉलेज जाने की स्थिति में नहीं हैं और पढ़ाई साथ-साथ जारी रखना चाहते हैं, वे यहां नामांकन ले सकते हैं. छात्रों को पुस्तकें आदि नामांकन के वक्त ही उपलब्ध करा दिये जाते हैं.
इस सत्र से हम 10 नये कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. विवि नामांकन प्रक्रिया को बिल्कुल ही समय पर करेगा. इसको लेकर भी काम जारी है. जल्द ही नामांकन को लेकर एक बैठक की जायेगी, जिसमें नामांकन की रूपरेखा तय कर दी जायेगी.
एसपी सिन्हा, रजिस्ट्रार, नालंदा खुला विवि
दस के बाद मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए होगी काउंसेलिंग
पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) ने राज्य के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के नामांकन की तैयारी शुरू कर दिया है. पर्षद के अनुसार दस जून के बाद काउंसेलिंग शुरू की जायेगी. यह प्रक्रिया इस बार भी ऑनलाइन होगी. ज्ञात हो कि पांच जून को नीट का रिजल्ट जारी होना है. इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नीट के परिणाम घोषित होने के बाद काउंसेलिंग का आयोजन राज्य स्तर पर होता है.

Next Article

Exit mobile version