डिहरी और नवादा विधानसभा उपचुनाव में भी एनडीए जीता

पटना : राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में भी एनडीए प्रत्याशियों को सफलता मिली है. डिहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सत्यनारायण सिंह को जीत मिली है. उन्होंने राजद के मो फिरोज हुसैन को 33,993 मतों से हरा दिया. वहीं, नवादा विधानसभा उपचुनाव में जदयू के कौशल यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 6:47 AM

पटना : राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में भी एनडीए प्रत्याशियों को सफलता मिली है. डिहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सत्यनारायण सिंह को जीत मिली है. उन्होंने राजद के मो फिरोज हुसैन को 33,993 मतों से हरा दिया. वहीं, नवादा विधानसभा उपचुनाव में जदयू के कौशल यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार को 11,126 वोटों से पराजित कर दिया.

इलियास व राजवल्लभ के सजायाफ्ता होने से सीटेंे हुई थीं खाली : 2015 के विस चुनाव में डिहरी से राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को जीत मिली थी‍़ लेकिन अलकतरा घोटाले में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी़
इसी तरह नवादा की सीट से राजद के पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने जीत हासिल की थी़ लेकिन एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता होने के कारण यह सीट भी रिक्त हो गयी थी. उपचुनाव में डेहरी से इलियास के बेटे फिरोज को राजद ने टिकट दिया था.

Next Article

Exit mobile version