लोकसभा चुनाव में RJD का सूपड़ा साफ होने के कारणों पर चर्चा के लिए बुलायी गयी समीक्षा बैठक, …जानें कौन-कौन होगा शामिल?
पटना : लोकसभा चुनावों में आरजेडी का सूपड़ा साफ होने के बाद मंथन की कवायद शुरू हो गयी है. लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कारणों की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, आरजेडी ने लोकसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित हार की समीक्षा के लिए पार्टी प्रत्याशियों को 28 […]
पटना : लोकसभा चुनावों में आरजेडी का सूपड़ा साफ होने के बाद मंथन की कवायद शुरू हो गयी है. लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कारणों की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, आरजेडी ने लोकसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित हार की समीक्षा के लिए पार्टी प्रत्याशियों को 28 मई और विधामंडल दल के सदस्यों की बैठक 29 मई को बुलायी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि उक्त दोनों बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास 10, सकुर्लर रोड, पटना में अपराह्न 04ः00 बजे होगी. बैठक में लोकसभाचुनाव के परिणामों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा बैठक पार्टी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगी.