आज से सभी सिटीराइड बसें दौड़ने लगेंगी सड़कों पर
पटना : चुनाव को लेकर पटना जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जब्त सभी वाहन छूट चुके हैं. कई दिनों तक लगातार चुनाव कार्य में लगे रहने की वजह से ज्यादातर वाहनों के ड्राइवर मंगलवार व बुधवार को मालिक के यहां वाहन लगा कर दो-तीन दिनों की छुट्टी पर चले गये थे. इनमें से लगभग आधे […]
पटना : चुनाव को लेकर पटना जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जब्त सभी वाहन छूट चुके हैं. कई दिनों तक लगातार चुनाव कार्य में लगे रहने की वजह से ज्यादातर वाहनों के ड्राइवर मंगलवार व बुधवार को मालिक के यहां वाहन लगा कर दो-तीन दिनों की छुट्टी पर चले गये थे. इनमें से लगभग आधे वाहन चालक शुक्रवार को अपने काम पर वापस लौट चुके हैं.
पटना शहर के 365 सिटीराइड बसों में लगभग 200 शुक्रवार को ही सड़क पर वापस आ गये थे. बचे 165 बसों के भी शनिवार को सड़कों पर आ जाने की संभावना है. इसी के साथ सिटीराइड बसों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जायेगा. बीएसआरटीसी की नगर सेवा का परिचालन शुक्रवार को पूरी तरह सामान्य रहा.
एसयूवी की वापसी से सामान्य हुई टैक्सी सेवा
चुनाव कार्य के कारण जब्त हुई बोलेरो, स्कार्पियो, जाइलों, तवेरा, सफारी समेत सभी हल्के मोटर वाहनों के वापस सड़कों पर आ जाने से टैक्सी सेवा भी पूरी तरह सामान्य हो चुकी है. हालांकि लग्न के कारण इनकी मांग अभी भी बढ़ी है और शुक्रवार को भी किराया सामान्य से ऊंचा चल रहा था.
अधिकारियों के मतगणना कार्य में लगे होने के कारण गुरुवार तक समय देने के बावजूद जब्त वाहनों के मुआवजा राशि का हिसाब किताब शुरू नहीं हो सका था, जिससे वाहन मालिक परेशान थे. लेकिन शुक्रवार से वाहन कोषांग के द्वारा मुआवजा राशि का हिसाब किताब शुरू हो गया. डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने 15 जून तक इसे पूरा कर लेने की बात कही.