जलापूर्ति पाइप की मरम्मत, मरीजों को मिला पानी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से शनिवार से वार्ड व अधीक्षक कार्यालय के आसपास में कायम पानी की समस्या रविवार को दूर हो गयी. अस्पताल प्रशासन के निर्देश के उपरांत मेकैनिकल गैंग ने फटे जलापूर्ति पाइप की मरम्मत का कार्य कराया. इसके बाद दोपहर से मरीजों को […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से शनिवार से वार्ड व अधीक्षक कार्यालय के आसपास में कायम पानी की समस्या रविवार को दूर हो गयी. अस्पताल प्रशासन के निर्देश के उपरांत मेकैनिकल गैंग ने फटे जलापूर्ति पाइप की मरम्मत का कार्य कराया. इसके बाद दोपहर से मरीजों को पानी मिलने लगा. दरअसल शनिवार को अस्पताल अधीक्षक आवास के पास जलापूर्ति पाइप फट जाने की स्थिति में अस्पताल में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
अस्पताल के आउटडोर, इमरजेंसी, अस्पताल कार्यालय, शिशु रोग विभाग, नेत्र विभाग, महिला व प्रसूति विभाग समेत अन्य विभागों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. हालांकि, अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने अस्पताल में वैक्सिन हाउस व ऑडिटोरियम में हुए बोरिंग को चालू कर पानी की आपूर्ति करायी थी, लेकिन मरीज को पानी ढोकर लाना पड़ रहा था.