24 घंटे में पांच डिग्री बढ़ा तापमान
पटना : करीब एक हफ्ते तक मौसम गर्म ही बना रहेगा. हालांकि, इन दिनों सामान्य से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. रविवार को शहर का उच्चतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर जा टिका. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा. फिलहाल रविवार का उच्चतम तापमान 5 डिग्री अधिक रहा. तापमान की यह दशा सामान्य […]
पटना : करीब एक हफ्ते तक मौसम गर्म ही बना रहेगा. हालांकि, इन दिनों सामान्य से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. रविवार को शहर का उच्चतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर जा टिका. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा. फिलहाल रविवार का उच्चतम तापमान 5 डिग्री अधिक रहा. तापमान की यह दशा सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज की गयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा था.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है. रविवार को राजधानी में हल्की लू भी चली. इसके चलते दाेपहर में सड़काें पर कुछ समय के लिए सन्नाटा सा पसरा रहा. फिलहाल मौसम अगले कुछ दिन और गर्म रहेगा.
पटना में रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी की मात्रता 70 फीसदी और शाम साढ़े पांच बजे घटकर केवल 17 फीसदी ही रह गयी.
जून के प्रथम हफ्ते में दस्तक दे सकता है माॅनसून : जून के प्रथम सप्ताह में माॅनसून उत्तरी गंगा के मैदान में दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस संदर्भ में अभी आधिकारिक तौर पर मौसम विज्ञानी कहने से बच रहे हैं. आइएमडी, पटना की अाधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 29 से 30 मई के बीच माॅनसून बंगाल की खाड़ी व अंडमान में दस्तक दे सकता है.