संजय सिंह को बिहार, यूपी, राजस्थान व ओडिशा का प्रभारी नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करने के कुछ दिनों बाद नयी रणनीति तैयार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार इकाइयों का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के एक बयान के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करने के कुछ दिनों बाद नयी रणनीति तैयार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार इकाइयों का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के एक बयान के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने एक बैठक में यह निर्णय लिया.
आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह बैठक हुयी. उसने कहा कि सिंह जल्द ही ओडिशा का दौरा करेंगे और राज्य में पार्टी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल एक पर ही उनका उम्मीदवार जीत दर्ज कर पाया.