मोकामा : वर्चस्व को लेकर रविवार की रात 12 बजे दो अपराधिक गिरोह के बीच फायरिंग की घटना हुई. फायरिंग में पांच वर्षीय बच्चे नीरज कुमार पिता सुरती सिंह निषाद की जान चली गयी. यह घटना पंचमहला ओपी थाना अंतर्गत डुमरा दियारा (जंजीरा) में घटी. बताया जा रहा है कि ठुंठा गिरोह ने अपने विरोधी संजय राय गुट पर धावा बोल दिया. वहीं दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. पास के घर की छत पर सो रहे बच्चे के सिर में गोली लग गयी. बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस बीच 100 राउंड फायरिंग की सूचना है.
Advertisement
वर्चस्व को लेकर फायरिंग पांच वर्षीय बच्चे की मौत
मोकामा : वर्चस्व को लेकर रविवार की रात 12 बजे दो अपराधिक गिरोह के बीच फायरिंग की घटना हुई. फायरिंग में पांच वर्षीय बच्चे नीरज कुमार पिता सुरती सिंह निषाद की जान चली गयी. यह घटना पंचमहला ओपी थाना अंतर्गत डुमरा दियारा (जंजीरा) में घटी. बताया जा रहा है कि ठुंठा गिरोह ने अपने विरोधी […]
सूचना के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी. मृत बच्चे के चाचा मौजी सिंह निषाद के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. इसमें कुमोद बिंद उर्फ ठुंठा, अरविंद महतो, कारे महतो तीनों सिमरिया बिंद टोली बेगूसराय, साजन कुमार, ग्राम गंगा प्रसाद, सिमरिया बेगूसराय को नामजद किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि कुमोद उर्फ ठुंठा और संजय राय के बीच वर्चस्व को लेकर अदावत चल रही है. दोनों ही अपराधी बेगूसराय जिले के सिमरिया बिंद टोली के निवासी हैं. पांच दिन पहले सिमरिया बिंद टोली में संजय राय ने ठुंठा के घर पर चढ़कर फायरिंग की थी.
वहीं इस घटना के बाद वह गांव छोड़कर फरार हो गया. ठुंठा गिरोह को डुमरा दियारा (जंजीरा) स्थित रंजय बिंद के घर में संजय राय के छिपे होने की सूचना मिल गयी. वह अपने कई समर्थकों के साथ डुमरा दियारा में धावा बोल दिया. वहीं रंजय बिंद के घर को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.
इधर संजय राय व उसके समर्थकों ने भी मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई करने लगा. संजय राय का सहयोगी रंजय बिंद हाल ही में जेल से छूटा है. वह हत्या के एक मामले में 12 साल से बाढ़ जेल में बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement